एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव: झड़प और पथराव के बीच एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी विजयी

SHARE:

कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को अराजकता, झड़प और पथराव के बीच छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुआ। भारी गहमागहमी और कांटे की टक्कर के बावजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने जीत दर्ज की।

परिणामों के अनुसार, अभिषेक गोस्वामी को 1738 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई उम्मीदवार कमल बोरा को 1593 वोट प्राप्त हुए। इस तरह अभिषेक ने 145 मतों के अंतर से विजय हासिल की।

जीत के बाद अभिषेक गोस्वामी ने इसे छात्रों की जीत करार देते हुए कहा कि यह सफलता संगठन और छात्र-छात्राओं के सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी छात्र हितों के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *