
पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्द्वानी के बुधवार पार्क में आंदोलनरत छात्रों और पुलिस के बीच सोमवार को जोरदार झड़प हो गई।
पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस जबरन उठाने पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया। पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक और खींचातानी हुई। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने भूपेंद्र को धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
आंदोलनकारियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने पेपर लीक मामले में जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।







