
स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 में नकल प्रकरण की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग ने शुक्रवार से दो दिवसीय जनसुनवाई एवं जन संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी।
काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित इस सुनवाई में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, शिक्षक, मीडियाकर्मी और आम नागरिक पहुंचे। यहां छात्रों ने आयोग के समक्ष परीक्षा में धांधली व नकल के मामलों को गंभीरता से उठाते हुए, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और निष्पक्ष परीक्षा की मांग रखी।
कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की बात कही, साथ ही भविष्य की परीक्षाओं को नकलमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की।
आयोग ने सभी पक्षों को आश्वस्त किया कि जनसुनवाई के दौरान मिले सुझावों और आपत्तियों को जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
शनिवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर में आयोग की जनसुनवाई जारी रहेगी।







