
नैनीताल।
शुक्रवार तड़के नैनीताल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सुबह करीब पाँच बजे एक किशोरी को उसकी माँ अस्पताल लेकर पहुँची। जाँच में पता चला कि किशोरी गर्भवती है। कुछ ही देर बाद उसने सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दिया।
—
घटना का खुलासा
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत का रहने वाला है और नैनीताल में एक रेस्टोरेंट में काम करता है। करीब दो साल पहले उसकी पहचान किशोरी से फेसबुक के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ीं और आरोपी ने उसका यौन शोषण किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई।
—
आरोपी की हरकत
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि किशोरी के बच्ची को जन्म देने की सूचना मिलते ही आरोपी अस्पताल पहुँचा और वहाँ मौजूद लोगों को मिठाई बाँटने लगा।
लेकिन उसी वक्त कोतवाल हेम पंत के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल से ही दबोच लिया।
—
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।
—
बड़ा सवाल
इस घटना ने नैनीताल समेत पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। अब देखना यह होगा कि—
क्या प्रशासन पीड़िता को त्वरित न्याय दिला पाएगा?
क्या आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी?
क्या सामाजिक और धार्मिक संगठन पीड़िता के पक्ष में सड़कों पर उतरेंगे







