दिनभर छाए रहे बादल, शाम को तेज हवाओं संग बारिश

SHARE:

हल्द्वानी क्षेत्र:

सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।

करीब शाम 4:30 बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई।

दिनभर ठंडक बनी रही और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान 30.6°C और न्यूनतम 23.6°C रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

अगले दो दिनों तक आंशिक बादल और हल्की बारिश हो सकती है।

 

कालाढूंगी क्षेत्र:

आंधी और बारिश से धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुँचा।

तेज हवा से सड़क किनारे कई पेड़ गिरे।

कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

प्रभावित गांव: लालकुआं, आमडंडा, मोतीनगर, चोरगलिया, इत्यादि।

किसानों को खासा नुकसान हुआ — धान, गन्ना, सब्ज़ियों की फसलें प्रभावित।

 

नैनीताल क्षेत्र:

भारी झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे।

ओलों से फसलों को नुकसान और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।

पर्यटक बारिश में फँसे लेकिन आनंद लेते हुए दिखे।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया — अगले 24 घंटे में और बारिश के आसार।

5 से 15 मिमी बारिश की संभावना और कुछ इलाकों में 60% तक वर्षा की संभावना।

 

मौसम पूर्वानुमान:

अगले दो दिन तक पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा बनी रहेगी।

कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने की संभावना भी है।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *