नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अपना 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली) शनिवार को हल्द्वानी के संकल्प बैंक्विट हॉल, कालाढूंगी रोड में भव्य रूप से आयोजित करने जा रहा है। यह अधिवेशन संघ के 75 वर्षों की उपलब्धियों, समर्पण और विकास यात्रा का प्रतीक बनेगा।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अधिवेशन न केवल संघ के गौरवशाली इतिहास को याद करने का अवसर है, बल्कि भविष्य की योजनाओं की दिशा तय करने का भी मंच होगा। पिछले सात दशकों में संघ ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, सहकारी गतिविधियों को सुदृढ़ करने और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा होंगे। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट और विधायक बंशीधर भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि भी अधिवेशन में भाग लेंगे।
संघ द्वारा अधिवेशन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। मंच और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी और प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अन्य अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
अधिवेशन में संघ की 75 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान यह भी बताया जाएगा कि संघ ने कैसे क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारी आंदोलन को नई दिशा दी है।
यह आयोजन संघ के उज्ज्वल इतिहास का उत्सव होने के साथ-साथ आने वाले वर्षों की योजनाओं और विकास रणनीतियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा।








