
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान संचालित किया जा रहा है। आगामी त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह अभियान तेज किया है।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो।
पुलिस का फोकस त्योहारों के दौरान अराजकतत्वों, छेड़छाड़ की घटनाओं और हुड़दंग मचाने वालों पर है। जनपद के सभी थाना प्रभारी को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नैनीताल पुलिस का यह अभियान आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जारी रहेगा।







