
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में सोमवार को आयोजित स्वदेशी दीपावली मेले का भव्य शुभारंभ महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने किया। चार दिवसीय इस मेले में स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
महापौर बिष्ट ने कहा कि इस दीपावली पर हमें देशी उत्पादों को प्राथमिकता देकर स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय उत्पादकों को लाभ मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
मेले में मिट्टी के दीये, हस्तनिर्मित सजावटी सामान, पर्यावरण मित्र उत्पाद और जैविक सामग्री की स्टॉलें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







