नशे पर वार लगातार: SOG व लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

हल्द्वानी/लालकुआं। नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत SOG और लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो अलग-अलग मामलों में नशीले इंजेक्शन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के अंतर्गत, एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र के दिशा-निर्देशन और सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, निवासी कफ्फूर फार्म, मोतीनगर, कोतवाली लालकुआं, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उसके कब्जे से 50 अवैध नशीले इंजेक्शन (25 Buprenorphin Injection व 25 AVIL Injection) बरामद किए। इस मामले में FIR नंबर 216/25, धारा 8/22/29 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह इंजेक्शन किच्छा-बहेड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति से लाया था, जिसके आधार पर जांच में धारा 29 NDPS एक्ट की वृद्धि की गई है।

आपराधिक इतिहास:
विनो शर्मा पूर्व में भी दो बार स्मैक के मामलों में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।

पुलिस टीम:
राजेश जोशी (प्रभारी SOG), व0उ0नि0 दीपक बिष्ट, उ0नि0 वंदना चौहान, चालक सुखजिन्दर सिंह, का0 आनन्द पुरी, का0 प्रहलाद सिंह, का0 कमल बिष्ट, का0 अरुण राठौर, का0 भूपेन्द्र जेष्ठा, का0 सन्तोष बिष्ट।

लालकुआं पुलिस की दूसरी कार्रवाई — 114 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने इमलीघाट तिराहा, बिन्दुखत्ता से कुलविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव, निवासी धोराधाम, किच्छा (जनपद उधम सिंह नगर), उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 114 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।

इस संबंध में मु0अ0सं0 – 214/25, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम:
अ0उ0नि0 दया किशन सती, का0 तरुण मेहता, का0 जय कुंवर राणा, का0 दयाल नाथ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *