दीपावली की रौनक से सजा हल्द्वानी बाजार, लाइटिंग फ्लावर पॉट और झालरों की बढ़ी मांग

SHARE:

 

 

Maa Barahi com.. पीलीकोटी 

हल्द्वानी। दीपों के पर्व दीपावली को लेकर हल्द्वानी के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। दुकानों पर सजावटी सामानों की भरमार है और लोग अपने घरों को रोशन करने के लिए नए-नए डेकोरेटिव आइटम्स की खरीदारी में जुटे हुए हैं।

इस बार बाजार में इलेक्ट्रिक सजावट के आकर्षक विकल्प उपलब्ध हैं — जिनमें लाइटिंग फ्लावर पॉट, दीये, लालटेन वाली झालरें और रोप लाइट सबसे ज्यादा बिक रही हैं। विभिन्न डिजाइन और रंगों में मिलने वाले ये आइटम्स न केवल घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं बल्कि त्योहार की चमक को भी दोगुना कर रहे हैं।

विक्रेताओं के अनुसार, इस बार ग्राहकों की सबसे अधिक मांग रोप लाइट और फ्लावर पॉट लाइटिंग की है। अलग-अलग लंबाई और डिजाइन में मिलने वाली झालरें घरों, बालकनियों और दुकानों को सजाने के लिए उपयुक्त हैं।

इसके साथ ही बाजार में प्लास्टिक फूलों की मालाएं, रंगीन फ्लावर पॉट और सजावटी तोरण भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। हर दुकान दीपावली की थीम पर सजी हुई है, जिससे पूरा बाजार सुनहरी रोशनी में नहाया नजर आ रहा है।

ग्राहक भी उत्साहित हैं—कई लोगों का कहना है कि इस बार वे अपने घर को “पर्यावरण-अनुकूल LED लाइटिंग” और “स्वदेशी उत्पादों” से सजाने की तैयारी में हैं।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *