
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में काठगोदाम पुलिस की बड़ी सफलता
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में काठगोदाम पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 दोपहिया वाहन — तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी — बरामद की हैं।
वादी विकास कुमार मंडल समेत तीन लोगों की तहरीर पर थाना काठगोदाम में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौलापुल के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1-सौरभ आर्या पुत्र योगेश आर्या (26), निवासी बागजाला, गौलापार
2- संजय बिष्ट पुत्र प्रताप बिष्ट (24), निवासी तल्ला बागजाला, गौलापार
पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं की बात कबूल करते हुए बताया कि वे वाहन बेचने की फिराक में थे। उनकी निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिल व दो स्कूटी भी बरामद हुईं।
बरामद वाहन:
हीरो एचएफ डीलक्स (UK04AG-1939)
स्प्लेंडर प्लस (UK04AG-1250)
पल्सर 135 (UK04L-0785)
स्कूटी (ME4JF082C68195002)
एक्टिवा 4G (ME4JF50CMHT18244)
अपराधिक इतिहास:
सौरभ आर्या पर पहले से तीन और संजय बिष्ट पर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी नैनीताल ने टीम की सराहना करते हुए ₹2,500 के पुरस्कार की घोषणा की है।
पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा, उ.नि. रविंद्र राणा, कांस्टेबल अशोक रावत, प्रेम प्रकाश, सुरेंद्र सिंह।
मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस







