
बनभूलपुरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को वादिनी रुखसार पत्नी सलमान, निवासी शमीम पीसीओ वाली गली, इन्द्रानगर, बड़ी रोड, बनभूलपुरा की तहरीर पर थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 245/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देशन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त इंतजार हुसैन (58 वर्ष) पुत्र अली रज़ा, निवासी मलिक का बगीचा, पानी की टंकी के पास, बनभूलपुरा को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पारिवारिक कलह और पत्नी के कथित अवैध संबंधों के चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। घटना वाले दिन विवाद के दौरान गुस्से में उसने घर में रखे ईंट के टुकड़े से पत्नी शाहीन के सिर पर कई बार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम:
1. उ0नि0 सुशील जोशी, प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2. उ0नि0 मनोज यादव
3. हे0का0 रमेश काण्डपाल
4. का0 शिवम कुमार







