हल्द्वानी में रफ्तार का कहर: बेकाबू थार की टक्कर से राहगीर की मौत

SHARE:

हल्द्वानी शहर में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया। शनिवार सुबह टीपी नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 6 बजे 55 वर्षीय जीवन पंत अपने काम से डहरिया रोड किनारे खड़े थे। उसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की तेज रफ्तार थार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पंत मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।

आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक जीवन पंत हल्द्वानी के सत्यलोक कॉलोनी, डहरिया के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, वाहन चला रहा व्यक्ति एक पर्यटक है। पुलिस ने थार वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई