उत्तराखंड में बड़ा पुलिस फेरबदल: 24 अधिकारियों के तबादले, मंजूनाथ टी.सी. बने नैनीताल के नए SSP

SHARE:

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार देर शाम सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया। शासन ने 16 आईपीएस (IPS) और 8 पीपीएस (PPS) अधिकारियों के तबादले करते हुए कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। इस संबंध में आदेश अपर सचिव अपूर्वा पांडे द्वारा जारी किए गए।

इस फेरबदल में विशेष रूप से नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के पुलिस प्रमुख बदले गए हैं। वहीं, हल्द्वानी में एएसपी स्तर पर भी नई तैनाती की गई है।

जिलों में कप्तानों की अदला-बदली

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद नारायण मीणा को हटाकर SP सतर्कता मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह मंजूनाथ टी.सी. को नया SSP नैनीताल नियुक्त किया गया है।

पौड़ी गढ़वाल: सर्वेश पंवार को चमोली से हटाकर SSP पौड़ी बनाया गया है।

चमोली: सुरजीत सिंह पंवार को SP चमोली के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तरकाशी: सरिता डोबाल को SP अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।

 

मुख्य IPS स्तर के तबादले

डॉ. पी.वी.के. प्रसाद — निदेशक अभियोजन से हटाकर ADG अभिसूचना एवं सुरक्षा नियुक्त।

अभिनव कुमार — ADG कारागार से हटाकर निदेशक अभियोजन बनाए गए।

ए.पी. अंशुमान — ADG विधि विज्ञान प्रयोगशाला के प्रमुख होंगे।

नीले आनंद भरणे — IG साइबर, STF और ANTF का कार्यभार संभालेंगे।

शंकर अनंत ताकवाले — IG मानवाधिकार नियुक्त।

सुनील कुमार मीणा — IG अपराध एवं कानून व्यवस्था व जीआरपी बनाए गए।

 

मुख्य PPS अधिकारियों के तबादले

ASP हल्द्वानी: प्रकाश चन्द्र को PTC नरेंद्रनगर भेजा गया है, उनकी जगह मनोज कुमार कत्याल नए ASP हल्द्वानी होंगे।

स्वप्न किशोर सिंह — ASP काशीपुर नियुक्त।

पंकज गैरोला — ASP विकासनगर बनाए गए।

रेनू लोहानी — उप सेनानायक, IRB द्वितीय देहरादून तैनात।

 

शासन ने सभी अधिकारियों को शीघ्र अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने और उसका प्रमाणक पुलिस महानिदेशक (DGP) के माध्यम से शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

राज्य में इस बड़े फेरबदल को पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और परिणाममुखी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *