जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची उर्जा निगम की टीम को घेराव,

SHARE:

शहर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र के जवाहर नगर में ऊर्जा निगम की टीम जब स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विभागीय टीम बिना किसी पूर्व सूचना और सहमति के जबरन पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगा रही है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल कई गुना बढ़ गए हैं, जिसकी शिकायतें पहले भी दी जा चुकी हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

विरोध बढ़ता देख ऊर्जा निगम की टीम को बिना मीटर बदले ही वहां से लौटना पड़ा। मौके पर करीब दो घंटे तक अफरातफरी और तनाव का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने विभाग पर मनमानी और उपभोक्ताओं की आपत्तियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *