
नैनीताल। कार्यभार संभालते ही एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में एसओजी व लालकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गफूर बस्ती, बनभूलपुरा निवासी राजा शानू को 70 नशीले इंजेक्शन (33 Buprenorphine, 37 Avil) के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। इस संबंध में थाना कोतवाली लालकुआं पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम: उ0नि0 शंकर नयाल, का0 मनीष कुमार, का0 गुरमेज सिंह, का0 अरुण, का0 सन्तोष बिष्ट, का0 भूपेंद्र जेष्ठा।







