महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 7 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है। जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने एक बड़े रन चेज को पूरा किया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहाँ उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।







