

नैनीताल। आगामी दिनों में माननीय राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में वृहद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर होटल, ढाबों, बैरियरों और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बी.डी.एस., स्वान दल और अभिसूचना इकाई की टीमों को ऑन वॉच मोड पर रखा गया है।
पुलिस की कार्रवाई में बीते 24 घंटों में 273 होटल/ढाबों की जांच, 234 लोगों का सत्यापन किया गया। अनियमितता पाए जाने पर 120 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं 165 वाहनों की चेकिंग कर 82,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
बी.डी.एस. व स्वान दल की टीमों द्वारा बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार चेकिंग और फ्रिस्किंग अभियान चलाया जा रहा है।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाने या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 / 112 पर दें।







