हल्द्वानी। दिल्ली में हुए एक साइबर ठगी के मामले में जांच के सिलसिले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की टीम बनभूलपुरा थाने पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र के तीन युवकों को हिरासत में लेकर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में दर्ज साइबर ठगी के एक प्रकरण में इन युवकों के बैंक खातों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ था। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने बनभूलपुरा पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जानकारी साझा की। इसके बाद संयुक्त टीम ने दबिश देकर मोहम्मद शादाब अंसारी, अनस अंसारी और मोहम्मद दानिश — तीनों निवासी बनभूलपुरा — को हिरासत में लिया।
थाने में हुई पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके बैंक खातों और संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ठगी के पैसों का लेनदेन इन तीनों खातों के माध्यम से किया गया है। हालांकि, पुलिस के अनुसार साइबर ठगी का मुख्य आरोपित किसी बाहरी राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसने कथित रूप से कमीशन के लालच में इन युवकों के खातों का उपयोग कर ट्रांजैक्शन करवाए।
फिलहाल तीनों आरोपितों को दिल्ली ले जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।








