
माननीय राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू के जनपद नैनीताल भ्रमण के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को शहर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
एसएसपी नैनीताल स्वयं भोजन पैकेट लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे और उन्हें अपने हाथों से भोजन वितरण किया। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों की सतर्कता, अनुशासन और जिम्मेदारी अत्यंत सराहनीय है। ऐसे अवसरों पर ड्यूटी के साथ मानवीय संवेदनशीलता बनाए रखना ही पुलिस की असली पहचान है।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कर्मियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों, आवश्यकताओं और सुझावों को भी जाना तथा जल्द समाधान का भरोसा दिया। अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस प्रमुख को अचानक अपने बीच पाकर जवानों के चेहरों पर गर्व और उत्साह झलक उठा।
उन्होंने कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी एक अत्यंत संवेदनशील जिम्मेदारी होती है, जिसमें हर पुलिस कर्मी की भूमिका अहम होती है। सभी से सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म के साथ कार्य करने की अपील की गई।
शहर के प्रमुख स्थानों — नैनीताल बैंक तिराहा, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा, बीरशिवा तिराहा, आर्मी हेलीपैड और अन्य ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस बल ने पूरे समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दीं।
एसएसपी के इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस कर्मियों ने कहा कि यह कदम न केवल उनका मनोबल बढ़ाने वाला है, बल्कि विभागीय एकता और आत्मीयता का प्रतीक भी है।
🗞️ मीडिया सेल, जनपद नैनीताल पुलिस







