
नैनीताल, 04 नवम्बर 2025
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज प्रातः नैनीताल आगमन के बाद नगर के प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रबंधकों ने उन्हें माँ नयना देवी से जुड़ी चमत्कारी जानकारियाँ और मंदिर के इतिहास से अवगत कराया।
इस दौरान एस.डी.आर.एफ. की टीम झील में राफ्ट के साथ रेस्क्यू के लिए मुस्तैद रही। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच राष्ट्रपति लगभग सुबह 9:30 बजे मंदिर पहुँचीं और लगभग 9:45 बजे मंदिर से निकलकर कैंची धाम के लिए रवाना हुईं।
राष्ट्रपति के काफिले के साथ डीएम ललित मोहन रयाल, एस.एस.पी. मंजूनाथ टी.सी., आई.जी. रिद्धिमा अग्रवाल और युक्त दीपक रावत समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कुछ समय के लिए मॉल रोड पर पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई, वहीं हाईकोर्ट को जाने वाले अधिवक्ता और क्लाइंट्स को भी सामान्य जन के साथ प्रतीक्षा करनी पड़ी।
माँ नयना देवी मंदिर में राष्ट्रपति के दर्शन से नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का वातावरण देखने को मिला।







