
जनपद नैनीताल में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन में, थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 05-06 नवंबर 2025 को चौकी मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान नशे/शराब के प्रभाव में वाहन चलाते हुए दो चालक पकड़े गए —
1 हेमन्त कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी प्रेमपुर लोशज्ञानी, आनंदपुर, हल्द्वानी (उम्र 34 वर्ष)
2 आशीष कुशवाहा पुत्र धन सिंह, निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, 96 एमजी रोड, हजरतगंज, लखनऊ (उम्र 28 वर्ष)
दोनों के विरुद्ध धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज किया गया।
पुलिस टीम:
उ0नि0 दिलीप कुमार
हे0का0 समन सिंह
का0 प्रमोद कुमार
का0 कारज सिंह







