
भीमताल क्षेत्र में अवैध भांग की खेती का पुलिस ने किया विनिष्टीकरण

“मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खेती, तस्करी व अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डॉ. जगदीश चन्द्र (एमपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल) एवं श्री अमित कुमार (सीओ भवाली) के पर्यवेक्षण में, प्रभारी एएनटीएफ निरीक्षक विजय मेहता तथा थानाध्यक्ष भीमताल श्री संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में एंटी ड्रग टास्क फोर्स और थाना भीमताल पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।
अभियान के दौरान भीमताल क्षेत्र के ग्राम खलड़ी, गाधे, बेरीजाला, खैरोलापत एवं खैरोला पाण्डे में लगभग 25 नाली भूमि में उगाई गई अवैध भांग की खेती को काटकर इकट्ठा किया गया तथा पेट्रोल से आग लगाकर उसका विनिष्टीकरण किया गया।
पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए अवैध खेती न करने की हिदायत भी दी।
पुलिस टीम
1 निरीक्षक विजय मेहता (प्रभारी एएनटीएफ)
2 थानाध्यक्ष संजीत राठौड़
3 उ.नि. महेन्द्र राज सिंह
4 अ.उ.नि. गणेश सिंह राणा
5 हे.का. प्रेम नेगी
6 का. राहुल राणा
7 का. मुन्ना सिंह
8 का. रविशंकर पाठक
9 का. नरेन्द्र सिंह
10 का. मनमोहन सिंह
पीआरडी कर्मी एवं ग्राम पहरी
मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस







