सतर्क मोड पर नैनीताल पुलिस, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ — फ्लैग मार्च के जरिए आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा
हल्द्वानी/नैनीताल।
विगत दिनों दिल्ली में हुए धमाके की गंभीर घटना के बाद नैनीताल पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर पूरे जनपद में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है।एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाएं और जनपद के सभी अन्तर्जनपदीय बॉर्डर बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच सुनिश्चित करें।
सुरक्षा दृष्टि से बीडीएस टीमों द्वारा संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थलों की जांच भी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
जिलेभर में फ्लैग मार्च — जनता को दिया सुरक्षा का संदेश
हल्द्वानी में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व एवं एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल की मौजूदगी में पुलिस ने भव्य फ्लैग मार्च निकाला।
नैनीताल में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ नैनीताल अमित कुमार, रामनगर में सीओ सुमित पांडे, और लालकुआं में सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में भी पुलिस बल ने अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर जनता में सुरक्षा व विश्वास का संदेश दिया।फ्लैग मार्च से पूर्व पुलिस बल को सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखने हेतु ब्रीफ किया गया। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
होटल व किरायेदारों का सत्यापन भी तेज
जनपद में होटल, ढाबे, फड़-फेरी वालों एवं किरायेदारों के सत्यापन अभियान को भी गति दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा तथा बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर नियंत्रण में मदद करेगा।
एसएसपी नैनीताल का बयान
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा —
“जिले में कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस







