कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई — फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का मामला उजागर

SHARE:

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने एक अरायज़ नवीस के CSC सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामने आया।

यह कार्रवाई जनता मिलन कार्यक्रम में मिली एक शिकायत के बाद की गई। शिकायत के अनुसार रईस अहमद नामक व्यक्ति, जो मूल रूप से बरेली निवासी है और बीते कुछ समय से हल्द्वानी में रह रहा है, ने किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों का उपयोग कर नकली निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया था।

कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर दस्तावेजों की जांच की और संबंधित फाइलें कब्जे में लेकर अधिकारियों को त्वरित जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान CSC सेंटर से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *