हल्द्वानी। शहर के बायपास स्थित ट्रचिंग ग्राउंड में आज प्रातः अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते आसमान में काले धुएँ का गुब्बार फैल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में हाईवे तक धुआँ पहुँच गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को तेज धुएँ के कारण देखने में दिक्कतें आने लगीं।
प्लास्टिक कचरा जलने से प्रदूषण बढ़ा
ट्रचिंग ग्राउंड में प्लास्टिक, रबर, पॉलिथीन और अन्य घरेलू कचरे का ढेर मौजूद रहता है। आग लगने के बाद ये सभी सामग्री तेजी से जलने लगीं।
विशेषज्ञों के अनुसार प्लास्टिक जलने से डायॉक्सिन, फ्यूरान, कार्बन मोनोऑक्साइड और सूक्ष्म कण (PM 2.5) हवा में फैलते हैं, जो अत्यंत घातक साबित हो सकते हैं।
बीमारी फैलने की संभावना
चिकित्सकों का कहना है कि इस प्रकार का धुआँ —
सांस की गंभीर समस्याएँ उत्पन्न करता है
अस्थमा व एलर्जी के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक होता है
आँखों में जलन, खांसी, त्वचा में जलन जैसी समस्याएँ पैदा करता है
लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़ों की बीमारी और दिल के रोग बढ़ने का जोखिम रहता है







