नैनीताल में सहकारी निरीक्षक/एडीओ परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न — SSP मंजूनाथ टी.सी. ने खुद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

SHARE:

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी (सह०) की लिखित परीक्षा आज जनपद नैनीताल के 09 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा एवं सघन निगरानी के मध्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

परीक्षा को नकलविहीन और व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। सभी केंद्रों पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और निरीक्षक दल तैनात रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं मैदान में उतरे और एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, जीजीआईसी कालाढूंगी रोड, सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया।
एसएसपी ने केंद्र प्रभारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

प्रशासन की सतर्कता और व्यवस्था के चलते परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी केंद्रों में परीक्षा समय पर और शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *