नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

SHARE:

भीमताल बोट स्टैंड व ग्राफिक एरा क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी/भीमताल।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भीमताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मैक (हेरोइन) सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.18 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

कड़ी चैकिंग में पकड़े गए तस्कर

वरिष्ठ अधिकारियों—एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र एवं सीओ भवाली अमित कुमार—के निर्देशन में थानाध्यक्ष भीमताल श्री संजीत राठौड़ की टीम ने 16 नवंबर 2025 को चौकी सलड़ी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।

मोटरसाइकिल UK04 AF 4616 पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर पेट्रोल टैंक की शील्ड के अंदर से अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे यह स्मैक उधमसिंह नगर, किच्छा में रहने वाले मुस्ताक नामक तस्कर से कम दाम में खरीदकर लाते थे और फिर भीमताल व ग्राफिक एरा क्षेत्र में छात्रों एवं नशा करने वालों को ऊंचे दामों पर बेचते थे।
मुख्य सप्लायर मुस्ताक की भूमिका की जांच की जा रही है।

मुकदमा पंजीकृत

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भीमताल में
मु0अ0सं0–72/2025, धारा 8/21/60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वाहन को भी मौके पर सीज किया गया।

अभियुक्तों के नाम

1. अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोर्लाड, पुत्र स्व. चिन्ता राम, निवासी कुआंताल बाईपास रोड, थाना भीमताल

2. जितेन्द्र कनौजिया उर्फ बॉबी, पुत्र हरीश कुमार कनौजिया, निवासी ठंडी सड़क, वेटनरी हॉस्पिटल के पास, थाना भीमताल

 

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अर्जुन कुमार आर्या पहले भी NDPS एक्ट में पकड़ा जा चुका है — मु0अ0सं0 9/2025 धारा 8/21 NDPS Act, थाना भीमताल

बरामदगी

कुल 11.18 ग्राम अवैध स्मैक

गिरफ्तारी टीम – थाना भीमताल

थानाध्यक्ष श्री संजीत राठौड़

उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह

कानि0 नरेन्द्र राणा

कानि0 रविशंकर पाठक

कानि0 ललित आगरी

कानि0 विरेन्द्र सिंह गोले

कानि0 मनोज पंत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *