
जवानों में बढ़ा अनुशासन, फिटनेस और स्मार्ट पुलिसिंग का उत्साह
नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा पुलिस कर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को जिलेभर में परेड एवं शस्त्र हैंडलिंग अभ्यास कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.11.2025 को जनपद के सभी थानों—कोतवाली हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर, मल्लीताल, कालाढूंगी, मुखानी, काठगोदाम, चोरगलिया, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर और बेतालघाट—में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मंगलवार परेड और शस्त्र हैंडलिंग अभ्यास आयोजित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया उत्साहवर्धन
हल्द्वानी क्षेत्र में
पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र
पुलिस अधीक्षक नगर श्री मनोज कुमार कत्याल
ने परेड में प्रतिभाग कर जवानों का मनोबल बढ़ाया और फिटनेस को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
इसके साथ ही
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी
क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल
द्वारा मुखानी और लालकुआं क्षेत्रों में परेड व शस्त्राभ्यास का निरीक्षण किया गया।
जवानों के भोजनालय का निरीक्षण
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने कोतवाली हल्द्वानी भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया तथा इसे और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया।
मीडिया सेल — नैनीताल पुलिस







