
आज दिनांक 19.11.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा कोतवाली चौखुटिया का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। इस अवसर पर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
- मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे—
1. अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा कई मुद्दों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
2. नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
3. कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चल रहे ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त, पिकेट, चीता मोबाइल व पेट्रोलिंग जैसी सक्रिय ड्यूटियाँ लगाने के निर्देश दिए गए।
4. वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश एवं सघन सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
5. जवानों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर प्रभारी पुलिसिंग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया श्री अशोक कुमार, प्रभारी चौकी मासी उपनिरीक्षक सचेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
—
कोतवाली द्वाराहाट में भी एसएसपी ने लिया सम्मेलन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली द्वाराहाट परिसर में भी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया गया। यहाँ भी पुलिस बल को सजग रहकर संदिग्ध व आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सघन सत्यापन अभियान चलाने तथा बीट क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट श्री विनोद जोशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







