
समाज को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने को अल्मोड़ा पुलिस का जन-जागरण — स्कूलों में जागरूकता कक्षाएं, गांवों में चौपाल
अल्मोड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद में नशे के दुष्परिणामों से युवाओं व आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी कोतवाली/थाना/एएनटीएफ प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र में नशा मुक्त समाज के लिए व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

शारदा पब्लिक स्कूल में छात्रों को दी जागरूकता कक्षा
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह एवं सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में
व0उ0नि0 श्री रमेश सिंह बोरा द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशे के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्रों को नशे से दूर रहने, मित्रों को भी इसके प्रति सजग रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही निम्न विषयों पर भी जागरूक किया गया:
साइबर अपराध
ह्यूमन ट्रैफिकिंग
गौरा शक्ति एप
महिला एवं बाल सुरक्षा
नवीन कानून व यातायात नियम
हेल्पलाइन नंबर:
डायल 112
साइबर हेल्पलाइन 1930
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
आपदा हेल्पलाइन 1070
बिन्तोला गांव में लगी जागरूकता चौपाल
व0उ0नि0 श्री रमेश सिंह बोरा, उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार (प्रभारी चौकी एनटीडी) व कोतवाली टीम ने बिन्तोला गांव में जागरूकता चौपाल आयोजित की।
ग्रामीणों — बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों — को नशे के बढ़ते खतरे, परिवार पर प्रभाव, सामाजिक नुकसान तथा नशे से जुड़े अपराधों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
टीम ने कहा कि—
“नशे के खिलाफ लड़ाई तभी सफल होगी जब समाज का हर वर्ग सक्रिय रूप से साथ आए।”
ग्रामीणों से अपील की गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहें, परिवार व बच्चों को इसके खतरे समझाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
—
अल्मोड़ा पुलिस की सतत पहल
अल्मोड़ा पुलिस लगातार—
स्कूल कार्यक्रम
ग्राम चौपाल
जन-जागरूकता गतिविधियां
सोशल मीडिया जागरूकता
के माध्यम से “नशा मुक्त समाज” की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य कर रही है।







