नैनीताल पुलिस की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही

SHARE:

नशे में वाहन चलाने और कार को टक्कर मारने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज

डॉ० मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन तथा नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए श्री मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई की गई।

1 मामला प्रथम (दिनांक 19.11.2025)

शाम लगभग डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बृजलाल अस्पताल के पास एक डंपर चालक ने कार में पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया है।

काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए:

डंपर को शीशमहल के पास पकड़ लिया गया।एल्कोमीटर परीक्षण में चालक नशे में पाया गया।डंपर संख्या UK05 CA 1418 को सीज किया गया।अभियुक्त चालक मनोज सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी मंडलशेरा, बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया।डंपर चालक ने शराब के नशे में कार संख्या UK04 S 9605 में पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हुई। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस टीम:

उ0नि0 दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम

हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह

कांस्टेबल योगेश कुमार

2 मामला द्वितीय (दिनांक 20.11.2025)

काठगोदाम क्षेत्र में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान:शराब पीकर वाहन चलाते हुए इशू कश्यप पुत्र नत्थू लाल, निवासी राजपुरा हल्द्वानी, को गिरफ्तार किया गया।उसके विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।वाहन को नियमानुसार सीज किया गया।

पुलिस टीम:

1. उ0नि0 दिलीप कुमार

2. कांस्टेबल योगेश कुमार

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

 

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *