अल्मोड़ा यातायात पुलिस सक्रिय — “नो पार्किंग” जोन में खड़े वाहनों पर की गई सख्त चालानी कार्यवाही

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त यातायात/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर क्षेत्र में “नो पार्किंग” जोनों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे नागरिकों को निर्बाध आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह एवं CO अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, आज दिनांक 21.11.2025 को प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह के नेतृत्व में तथा प्रभारी इंटरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे द्वारा नगर अल्मोड़ा के मॉल रोड–जाखन देवी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य—
नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना, जाम की समस्या से निजात दिलाना एवं “नो पार्किंग” जोनों में खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करना।
अभियान के दौरान “नो पार्किंग” क्षेत्रों में खड़े 16 दोपहिया/चौपहिया वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।
—
अपील
अल्मोड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे “नो पार्किंग” क्षेत्रों का कड़ाई से पालन करें एवं अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।
आपका सहयोग नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित एवं बेहतर बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।








