
उजाला नगर में हुई घटना से जुड़े मामले में गिरफ्तार हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। गुरुवार को पुलिस ने उन्हें कुसुमखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें नैनीताल जेल भेजने का आदेश दिया था।
शनिवार को हुई सुनवाई में पांडे की ओर से दायर जमानत याचिका पर अदालत ने उन्हें जमानत मंजूर कर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए। इस निर्णय के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और स्थानीय स्तर पर इस पूरे मामले को लेकर निरंतर बहस जारी है।







