
हल्द्वानी, 23 नवम्बर 2025 (सूवि.)
अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर वर्तमान में चल रहे टनल निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारियों से प्राप्त की।
परियोजना प्रबंधक दीपक पुरोहित ने अवगत कराया कि—
टनल निर्माण की प्रगति
1. प्रथम टनल – कुल लंबाई 643 मीटर
एक दिशा से: 389 मीटर निर्माण पूर्ण
दूसरी दिशा से: 25 मीटर
कुल पूर्ण निर्माण: 414 मीटर
2. द्वितीय टनल – कुल लंबाई 600 मीटर
एक तरफ से: 440 मीटर निर्माण पूर्ण
परियोजना अधिकारियों ने बताया कि दोनों टनल का पूर्ण निर्माण 31 जनवरी 2026 तक कर लिया जाएगा तथा जून 2026 तक कंक्रीटिंग कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा।
सुरक्षा संबंधी निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि—
सभी मजदूरों एवं मैनपावर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
टनल निर्माण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
कार्य पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता से किया जाए।
सड़क निर्माण की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैलाश द्वार–अमृतपुर से बांध निर्माण स्थल तक सड़क सुधार कार्य की भी जानकारी ली।
परियोजना अधिकारियों ने बताया कि—
वर्तमान में सड़क सुधारीकरण, दीवार निर्माण एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
डामरीकरण (काला गिट्टी) कार्य की शुरुआत की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डामरीकरण का कार्य तेज़ी से और गुणवत्ता के साथ, आवश्यकता पड़ने पर रात्रि में भी किया जाए, ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके।
निरीक्षण के दौरान परियोजना के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।







