-

- देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में घोषित अवकाश तिथि में संशोधन किया है। पूर्व में 24 नवंबर 2025 निर्धारित अवकाश को अब बदलकर 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।जारी अधिसूचना के अनुसार 30 दिसंबर 2024 की विज्ञप्ति में अंकित अवकाश तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के तहत 25 नवंबर को प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों तथा सभी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा।हालांकि यह अवकाश उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा तथा उन कार्यालयों पर लागू नहीं होगा, जहाँ पाँच दिवसीय साप्ताहिक कार्य प्रणाली लागू है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व विज्ञप्ति की अन्य शर्तें यथावत प्रभावी रहेंगी।
हेडलाइन:
गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: अब 25 नवंबर 2025 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, उत्तराखंड शासन ने जारी किया संशोधित आदेश







