मुख्यमंत्री धामी 26 नवंबर को हल्द्वानी में सहकारिता मेला-2025 में होंगे शामिल

SHARE:

नैनीताल, 25 नवंबर 2025 | सूवि।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 नवंबर 2025 (बुधवार) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर हल्द्वानी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य सहकारिता मेले में प्रतिभाग हेतु निर्धारित है।

जिलाधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 1:40 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 2:40 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात व कार्यक्रम व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है।

हेलीपैड पर स्वागत उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला अपराह्न 3:00 बजे एम.बी. इंटर कॉलेज, हल्द्वानी पहुंचेगा, जहां वे जनपद नैनीताल में आयोजित सहकारिता मेला-2025 में प्रतिभाग करेंगे। यह मेला अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, जनजागरूकता कार्यक्रमों तथा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

मेले के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे, लाभार्थियों से संवाद करेंगे और सहकारिता क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी लेंगे। साथ ही वे राज्य सरकार की सहकारिता को सशक्त बनाने संबंधी योजनाओं पर भी दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 4:10 बजे एम.बी. इंटर कॉलेज से एफटीआई हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और वहीं से देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे।

जनपद प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं तथा कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *