अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर हल्द्वानी में सात दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ

SHARE:

सांसद अजय भट्ट व सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, 150 से अधिक स्टॉल आकर्षण का केंद्र

हल्द्वानी, 25 नवंबर 2025 (सूवि)।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे सहकारिता मेलों की कड़ी में हल्द्वानी के एम. बी. इंटर कॉलेज मैदान में सात-दिवसीय सहकारिता मेले का मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन नैनीताल–उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। मेले में सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों, व्यवसायिक संस्थानों और स्थानीय उत्पादों के लगभग 150 स्टॉल लगाए गए हैं।

उद्घाटन के बाद निरीक्षण व संबोधन

मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट व सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने मैदान में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता मेलों का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, किसानों, उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों को नया बाजार व पहचान देना और स्थानीय उत्पादों को स्थायी मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में राज्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे युवाओं व महिलाओं की आर्थिकी मजबूत हुई है।

सहकारिता मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियाँ व नई योजनाएँ

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह राज्य का सातवां सहकारिता मेला है, जिनसे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि—

0% ब्याज पर किसानों को अब तक ₹8000 करोड़ का ऋण दिया गया है।

8200 महिला समूहों को 5-5 लाख रुपये तक का ऋण शून्य ब्याज पर प्रदान किया जा चुका है।

राज्य में अब तक 2 लाख ‘लखपति दीदियाँ’ तैयार की गई हैं; लक्ष्य 4 लाख का है।

सहकारिता विभाग के माध्यम से ₹50 प्रति किलो मड़ुआ खरीद कर किसानों की आय बढ़ाई जा रही है।

विभाग जो 2017 में 57 करोड़ घाटे में था, वह आज 300 करोड़ लाभ में है।

प्रत्येक जिले के एक-एक स्थानीय उत्पाद की ब्रांडिंग कर उसे देश-विदेश तक ले जाने की तैयारी है।

जल्द शुरू होंगी तीन नई योजनाएँ (जनवरी से)

1. भारत यात्रा ऋण योजना – बुजुर्ग, महिला, युवा समूहों को सहकारी बैंक से ₹2 लाख तक का ऋण।

2. महिला स्वरोजगार ऋण योजना – महिलाओं को ₹21,000 से ₹2 लाख तक का ऋण, बिना गारंटी।

3. अंत्योदय फड़/ठेला ऋण योजना – फल-सब्जी आदि बेचने वालों को तीन दिन के लिए 1% ब्याज पर त्वरित ऋण।

कार्यक्रम में सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर 12 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए।
कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद, विभिन्न सरकारी विभागों समेत कई संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाए हैं।
आँचल कला केन्द्र की टीम ने पारंपरिक लोकगीत-लोकसंस्कृति से अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्णा और मीनाक्षी ने किया।

विशिष्ट उपस्थितियाँ

अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी दिनेश आर्य, मुकेश बोरा, शशांक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, सहकारी बैंक के एमडी प्रदीप मल्होत्रा, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *