
नैनीताल पुलिस ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी सफलता अर्जित की। बनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान गोला बाईपास रोड से युवक योगेश सिंह बोरा, निवासी सुनकोट, को 918 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी चरस को स्कूटी UK04 AR 6927 से परिवहन कर रहा था, जिसे पुलिस ने सीज कर लिया। मामले में थाना बनभूलपुरा में NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। अभियान में उ0नि0 जगवीर सिंह, कानि0 दिलशाद अहमद, का0 सुनील कुमार, का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG) और का0 अरुण राठौड़ (SOG) शामिल रहे।







