सीएम धामी नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर; नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायज़ा

SHARE:

नैनीताल, 27 नवंबर 2025।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों एवं स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी से आत्मीय वार्ता की और लोगों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री ने वॉक के बीच स्थानीय चाय विक्रेता भरत की दुकान पर चाय का स्वाद भी लिया।

मुख्यमंत्री ने मानस खंड मिशन के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मंदिर के भव्य एवं आकर्षक स्वरूप के लिए ₹11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत मंदिर परिसर के विस्तार, सुविधाओं के उन्नयन, सौंदर्यीकरण और आगंतुकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने से जुड़े कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मिशन के अन्य विकास कार्यों—डीएसए मैदान सुधार, वलिया नाला एवं ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा कार्यों—की जानकारी भी संबंधित विभागों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं।

मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *