दिशा बैठक में सांसद अजय भट्ट सख्त: जलजीवन मिशन की लापरवाही पर नाराजगी, डॉक्टरों की कमी, सड़क मरम्मत और नेटवर्क समस्या पर दिए कड़े निर्देश

SHARE:

 

 

 

हल्द्वानी, 27 नवम्बर 2025 (सूचना)।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्ष/सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि आमजनता को सीधे लाभ मिल सके।

सांसद अजय भट्ट ने सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिशा बैठकों की मॉनिटरिंग केंद्र सरकार द्वारा की जाती है, इसलिए अधिकारी गंभीरता से, आपसी समन्वय के साथ, तय समय में कार्यों को धरातल पर उतारें।

बैठक में पीएमजीएसवाई, लोनिवि, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, रोपवे परियोजनाएं, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना और पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।

जलजीवन मिशन पर नाराजगी

जनपद में जलजीवन मिशन (JJM) की कार्यप्रणाली पर सांसद भट्ट ने गहरी नाराजगी जताई।
ब्लॉक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में नल तो लगा दिए गए हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सांसद ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तत्काल बैठक बुलाने और कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा—“लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने भी शहर में JJM के अंतर्गत की गई खुदाई से आवागमन में हो रही दिक्कतों की शिकायत रखी। नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए लोनिवि को 60% धनराशि दी जा चुकी है। लोनिवि ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है और मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा।

पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पर चिंता

सांसद भट्ट ने पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पर गंभीर चिंता जताई।
उन्होंने CMO को निर्देश दिया कि—

डॉक्टरों की तैनाती शीघ्र सुनिश्चित की जाए,

तकनीकी स्टाफ और उपकरणों का प्रस्ताव तुरंत भेजा जाए,

जिन क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं, उन्हें रोटेशन पर अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाए।

विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों की समीक्षा

भवन मानचित्रों की स्वीकृति हेतु विकास प्राधिकरण को नियमित कैंप लगाने और त्वरित निस्तारण के निर्देश।

भीमताल ब्लॉक भवन में वर्षाकाल के दौरान पानी टपकने की शिकायत पर मरम्मत के बाद भी सत्यापन न होने पर तत्काल जांच के आदेश।

BSNL नेटवर्क सुधार पर चर्चा

BSNL अधिकारियों ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में 90% नेटवर्क समस्या का समाधान कर लिया गया है।
सांसद ने ओखलकांडा में मौजूदा नेटवर्क समस्याओं को जल्द सुलझाने और BSNL के साथ अलग बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग की समीक्षा

डॉनपरेबा क्षेत्र में एक स्कूल का ध्वस्तीकरण एक वर्ष पूर्व हो चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर सांसद ने नाराजगी जताई और खंड शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

 

खेल विभाग व फेंसिंग कार्य

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 32 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्य का 50% हिस्सा पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
सांसद ने मोतीनगर और हरिपुर बच्ची क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त फेंसिंग को किसानों के हित में तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित

अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरम्वाल, विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, केडी रूवाली, दीप कुमार, मंजू गौड़, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सचिव विजय नाथ शुक्ल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *