
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर अवैध सट्टे और जुए की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जनपदभर में विशेष गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान खालिद उर्फ राजू पुत्र ताहिर (निवासी लॉट नं.-18, वार्ड-25, थाना बनभूलपुरा, उम्र 30 वर्ष) को इसरार की दुकान के पास सट्टा खेलते हुए दबोचा।
पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्चियाँ और ₹3320/- नकद बरामद की हैं।
अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम
उ0नि0 जगवीर सिंह
कानि0 सुनील कुमार
कानि0 दिलशाद अहमद
मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस







