अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025: हल्द्वानी में भव्य सहकारिता मेला, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित

SHARE:

 

एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सहकारिता मेले में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह नेगी ने मत्स्य पालन और सामुदायिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित।

नैनीताल सूवि — 28 नवंबर 2025
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित सहकारिता मेले में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में नैनीताल जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, हल्द्वानी के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला संयोजक सहकारिता रविंद्र सिंह रैंकुनी, तथा गणमान्य अतिथि दीवान सम्भल, कपिल रावत, प्रकाश बेलवाल, पंकज सुयाल और किरन नेगी (पूर्व संचालक DCB नैनीताल) मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने मेले में मत्स्य पालन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अनुदान राशि के चेक वितरित किए। इसमें—

कुलदीप सिंह को ₹3.75 लाख

ललित कुमार (हल्द्वानी) को तालाब निर्माण हेतु ₹1 लाख

जमुना दत्त को ₹50 हजार

मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नैनीताल पर्यटन विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक दान सिंह नपलच्याल, जीएम रैना, सहित अन्य अधिकारियों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *