हरियाणा से लाई जा रही 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

SHARE:

हल्द्वानी, 29 नवंबर। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध कठोर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में हल्द्वानी पुलिस को यह सफलता मिली है।

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी श्री रोहिताश सागर के नेतृत्व में चौकी भोटियापड़ाव पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने XUV700 (UK-04AJ-7676) वाहन की तलाशी ली, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके पर मौजूद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

नाम: सिमरन प्रीत (उम्र 36 वर्ष)

पिता: परविंदर सिंह

निवासी: गोविंदपुरा, सुभाषनगर, हल्द्वानी

पेशा: बाइक मैकेनिक
तस्कर हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब हल्द्वानी लेकर आ रहा था।

बरामदगी का विवरण

Red Label – 10 पेटी

Jameson – 05 पेटी

Ballantine’s – 05 पेटी

Blonde – 05 पेटी
कुल बरामद शराब: 25 पेटी
अनुमानित कीमत: ₹6,00,000/-

वाहन XUV700 (UK-04AJ-7676) को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।

पुलिस टीम

1. उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव

2. उ0नि0 रेनू सिंह

3. कानि0 दिनेश नगरकोटी

 

अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *