
नैनीताल, 30 नवंबर 2025 (सूवि)।
क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) पद पर पदोन्नति मिलने पर शनिवार को नैनीताल पुलिस ने पुलिस लाइन में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया। समारोह में SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने उनके कंधों पर नए अलंकार सुसज्जित किए और उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं दीं।
SSP ने किए कार्यों की सराहना
SSP ने कहा कि क्षेत्राधिकारी के रूप में दीपशिखा अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और जनसंपर्क जैसे विषयों पर बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने उनके नेतृत्व और कार्यशैली की प्रशंसा की और उच्च दायित्वों के सफल निर्वहन की कामना की।
2017 बैच की PPS अधिकारी
श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल 2017 बैच की PPS अधिकारी हैं। सेवा काल में उन्होंने—
जनपद ऊधम सिंह नगर
S.P.R.
विजिलेंस
क्षेत्राधिकारी लालकुआं
जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। सभी पदों पर रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
पीपिंग सेरेमनी में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा
एसपी सिटी श्री मनोज कुमार कत्याल
एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल
क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल श्री हरकेश सिंह
कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगणों ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।






