SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालन पर सख्ती के तहत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने देर रात कार्रवाई की।
29 नवंबर 2025 की रात सिटी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नीलांचल कॉलोनी में आधी रात के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है।
सूचना पर चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव अनिल कुमार मौके पर पहुँचे और 00:35 बजे घर की छत पर तेज ध्वनि में डीजे बजता मिला।
निर्धारित समय सीमा और ध्वनि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर डीजे स्वामी भूपेंद्र मौर्या का धारा 51(3)/83 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।
भूपेंद्र मौर्या पहले भी देर रात तेज ध्वनि में डीजे बजाने का आदी पाया गया था। पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस ने डीजे उपकरण कब्जे में ले लिए ।।
मीडिया सेल, जनपद नैनीताल
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







