
नैनीताल, 1 दिसंबर 2025।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री हरीश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज (सीडी)/सचिव DLSA नैनीताल, श्रीमती पारुल थपलियाल ने की।
शिविर की शुरुआत एड्स दिवस 2025 की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” के उद्देश्य के साथ हुई, जिसमें एड्स से जुड़े डर, सामाजिक दूरी और कलंक को समाप्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
सचिव DLSA ने छात्रों को निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी—
आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता और मुफ्त अधिवक्ता प्राप्त करने की प्रक्रिया
POCSO Act की गंभीरता, जिसमें अपराध की प्रकृति के आधार पर 3 वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान
NDPS Act के तहत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं संबंधित कानूनी परिणाम
NALSA टोल-फ्री नंबर 15100 की उपयोगिता और सेवाएँ
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शेखर जोशी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







