रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के मद्देनज़र—02 दिसंबर को नैनीताल जिले में सख़्त ट्रैफ़िक/डायवर्जन प्लान लागू

SHARE:

हल्द्वानी/नैनीताल, 02 दिसंबर 2025
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 02 दिसंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने सख़्त ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान सुबह 08:00 बजे से रात 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

जिला पुलिस ने बताया कि जनपद में सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे सभी वाहन जनपद की सीमाओं पर ही रोक दिए जाएंगे।

भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

समय – 08:00 AM से 10:00 PM
पूरे नैनीताल जनपद में भारी मालवाहक और अनावश्यक सेवा से जुड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

जनपद नैनीताल में प्रवेश करने वाले वाहनों हेतु डायवर्जन प्लान

1. रामपुर/रुद्रपुर से आने वाले वाहन

पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से डायवर्ट

NH-109 (नया बायपास) → पंतनगर → नगला तिराहा → किच्छा → सितारगंज → खटीमा

आगे अपने पर्वतीय गंतव्य को प्रस्थान

2. बरेली/किच्छा रोड से आने वाले वाहन

किच्छा → सितारगंज → खटीमा मार्ग

नगला तिराहा से जनपद प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित

3. सितारगंज/चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन

सितारगंज → खटीमा मार्ग

चोरगलिया से जनपद सीमा में प्रवेश वर्जित

4. काशीपुर/बाजपुर से आने वाले वाहन

काशीपुर/बाजपुर → रुद्रपुर → किच्छा → सितारगंज → खटीमा मार्ग

5. पर्वतीय जनपदों से मैदानी क्षेत्रों की ओर आने वाले वाहन

वाया चंपावत → टनकपुर रोड

जनपद नैनीताल में प्रवेश नहीं करेंगे

 

शहर हल्द्वानी का ट्रैफिक/डायवर्जन प्लान

1. रामपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन

शीतल होटल/गन्ना सेंटर तिराहा → तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार रोड → नारीमन तिराहा

अन्य वाहन देवलचौड़ → छड़ैल चौराहा → सेंट्रल हॉस्पिटल → लालढांठ → पंचक्की → नारीमन

2. बरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन

तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार रोड → नारीमन

अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज → FTI → ITI → मुखानी → पंचक्की → नारीमन

3. रामनगर/बाजपुर की ओर से आने वाले वाहन

नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) → मंगोली → आगे गंतव्य

अन्य वाहन ऊँचापुल/लालढांठ → पंचक्की → कॉल्टेक्स → नारीमन

4. नैनीताल से हल्द्वानी की ओर

रूसी बाईपास-2 → रूसी बाईपास-1 → मंगोली → कालाढूंगी

अन्य वाहन नारीमन → गौलापार

5. कैंचीधाम/भवाली से हल्द्वानी की ओर

भवाली तिराहा → मस्जिद तिराहा → नंबर वन बैंड ज्योलिकोट → रूसी बाईपास → मंगोली → कालाढूंगी

6. मुक्तेश्वर/भीमताल से हल्द्वानी की ओर

खुटानी बैंड → भवाली मस्जिद → ज्योलिकोट → रूसी बाईपास → मंगोली → कालाढूंगी

 

काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन

कॉल्टेक्स/हाइडिल → पंचक्की → लालढांठ

महारानी होटल → सरस्वती रेस्टोरेंट → दोनहरिया → पानी की टंकी → मुखानी

 

बनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्ण ट्रैफिक प्रतिबंध

▪ गौलापुल → ताज चौराहा मार्ग पूरी तरह बंद
▪ रेलवे स्टेशन तिराहा/ताज चौराहा → बनभूलपुरा प्रवेश वर्जित
▪ मंगलपड़ाव → घास मंडी → बनभूलपुरा मार्ग बंद
▪ तिकोनिया/SDM कोर्ट/प्रेम टॉकीज़ → रोडवेज पूर्वी गेट → ताज चौराहा मार्ग बंद
▪ इन्द्रानगर फाटक ↔ मंडी गेट दोनों ओर आवागमन प्रतिबंधित

इन सभी क्षेत्रों में वाहन केवल तीनपानी फ्लाईओवर मार्ग का प्रयोग करेंगे।

पुलिस की अपील

जनपद पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 02 दिसंबर को लागू ट्रैफिक प्लान का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़, अव्यवस्था और दुर्घटना की स्थिति न बने।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *