
हल्द्वानी, 2 दिसंबर 2025।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर 2025 को हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र (PMKK) के संरक्षण में होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित होगा, जहां सक्षम संस्था द्वारा लगाए गए शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग कर्मचारी, खिलाड़ी, कलाकार और दत्तक अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों को ज़िम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं ताकि आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







