
स्मैक तस्कर गिरफ्तार
ANTF व कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने चौकी मंगलपड़ाव क्षेत्र में दबिश देकर
फैज सैफी (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर 11.66 ग्राम स्मैक बरामद की।
उसके खिलाफ FIR नं. 394/2025, धारा 8/21 NDPS Act में कार्रवाई की गई।
वारंटी दबोचा
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने धारा 138 NI Act के वारंटी
अनिल जायसवाल (40 वर्ष) निवासी जीतपुर नेगी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
पुलिस टीमें
ANTF व कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता, का0 सन्तोष बिष्ट, का0 संजय नेगी, का0 बलवन्त सिंह
टीपी नगर चौकी
उ0नि0 मनोज कुमार, कानी0 नीरज कुमार
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







